किसान कांग्रेस का डेप्युटेशन काले लेबर कोड को तुरंत रद्द करने समेत 9-पॉइंट की मांगों को लेकर

अगरतला, 29 नवंबर: राज्य के किसान लंबे समय से कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं। किसान कांग्रेस देश और राज्य के खेतिहर मजदूरों की गुज़ारे के लिए जायज़ मांगों को लेकर निकली है। आज किसानों के हितों से जुड़ी 9-पॉइंट की मांगों को लेकर नेताओं ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से मुलाकात की।

आज पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रबीर चक्रवर्ती ने कहा कि मौजूदा सरकार के कई जनविरोधी फैसलों की वजह से किसानों और मजदूरों को बहुत ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों की वजह से खेती-बाड़ी के क्षेत्र में अराजकता पैदा हो गई है। किसानों को सही दाम नहीं मिल रहे हैं, बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा की कमी की वजह से फसलें खराब हो रही हैं और मौसम में खाद-बीज की कमी हो रही है। ऐसे में अगर किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी।

किसानों के हितों से जुड़ी जो ज़रूरी मांगें डेलीगेशन में उठाई गईं, उनमें खास हैं – ब्लैक लेबर कोड को तुरंत रद्द करना, किसानों की रेगुलर मज़दूरी बढ़ाना, भारत-बांग्लादेश बॉर्डर एरिया के गेट खुलने का समय बढ़ाना, खाद और बीज समय पर देना, बॉर्डर एरिया में फ्लडलाइट लगाने से खेती की ज़मीन को हुए नुकसान की बिना किसी भेदभाव के जांच करवाना, और नुकसान के हिसाब से सही सब्सिडी देना।

Leave a Reply