संयुक्त राज्य अमरीका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद भारत वापस लाया गया गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई

नई दिल्ली, 19 नवंबर: गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को संयुक्त राज्य अमरीका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद आज भारत वापस लाया गया। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और करीबी सहयोगी अनमोल बिश्नोई को राष्‍ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए ने गिरफ्तार किया था।

अभिकरण ने बताया कि अमरीका में रहने वाला अनमोल बिश्नोई 2022 से फरार था। वह जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई की अगुवाई वाले आतंकी गिरोह में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया 19वाँ ​​आरोपी है। अभिकरण ने बताया कि अनमोल के खिलाफ एनआईए ने मार्च 2023 में आरोपपत्र दाखिल किया था।

अभिकरण ने कहा कि बिश्नोई गिरोह के विभिन्न सहयोगियों के साथ मिलकर काम करते हुए, अनमोल अमरीका से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए आतंकी सिंडिकेट चलाता रहा और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहा, तथा इसके लिए ज़मीनी स्तर पर अपने गुर्गों का इस्तेमाल करता रहा।