नई दिल्ली, 16 नवंबर: उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने मीडिया की अहम भूमिका पर बल देते हुए कहा है कि मीडिया देश के विकास की खबरों के साथ युवाओं में आशा भरती है। नई दिल्ली में मनोरमा न्यूज़मेकर पुरस्कार 2024 में अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने कहा कि पत्रकारिता उनकी आवाज बनता है, जो स्वयं अपनी आवाज नहीं उठा सकते।
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने समाज को नशा मुक्त बनाने और जनहित में दिए गए व्याख्यानों को दिशा देने में मीडिया की सराहना की। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा श्रम और रोजगार मंत्रालय के राज्य मंत्री सुरेश गोपी को मनोरमा न्यूजमेकर पुरस्कार से सम्मानित किया। उपराष्ट्रपति ने सिनेमा और राजनीति दोनों में ही सफल करियर के लिए केन्द्रीय मंत्री सुरेश गोपी की सराहना की।
