भारत गजा शांति योजना का समर्थन करता है जो स्थायी समाधान का मार्ग प्रशस्त करेगी: विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर

नईदिल्ली, ४ नवंबर : विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि भारत गजा शांति योजना का समर्थन करता है और आशन्वित है कि इससे एक स्थायी तथा सतत समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्‍होंने नई दिल्ली में इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार के साथ बैठक के दौरान यह बात कही। डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि भारत और इस्राइल आतंकवाद की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों का आतंकवाद के सभी प्रारूपों और गतिविधियों के प्रति शून्य सहिष्णुता का वैश्विक दृष्टिकोण सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना आवश्‍यक है।

डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत तथा इस्राइल के बीच एक रणनीतिक साझेदारी है और दोनों देश कठिन समय में भी विश्वासपूर्ण संबंधों के साथ खड़े हैं। उन्‍होंने कहा कि हाल के दिनों में भारत ने रेल, सड़क, बंदरगाह अवसंरचना, नवीकरणीय ऊर्जा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई क्षमताएं विकसित की हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देश सेमीकंडक्टर तथा साइबर क्षेत्र में सहयोग करते हैं और भारत अगले साल फरवरी में होने वाले एआई इम्पैक्ट समिट में इस्राइल की उपस्थिति की प्रतीक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस्राइल में भारतीय कामगारों की संख्या बढ़ रही है और भारतीय व्यवसायी भी इस्राइल में नये अवसरों की तलाश कर रहे हैं।