राजनीति में गरमाई तनातनी: राहुल गांधी पर BJP का आरोप—’भारत में नेपाल जैसा अशांति फैलाना चाहते हैं राहुल’

नई दिल्ली, 18 सितंबर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाने के बाद भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के केंद्रीय नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी भारत में बांग्लादेश और नेपाल जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं। ठाकुर ने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार और आधारहीन करार देते हुए उन्हें कांग्रेस के लगातार चुनाव हारने पर बढ़ती निराशा का परिणाम बताया।

राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘वोट चोरी हाइड्रोजन बम’ गिराने की चेतावनी देते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग पर व्यवस्थित वोटर धोखाधड़ी के “अपराध प्रमाण” पेश किए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी मतदाता सूची से नामों को सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर हटाया जा रहा है और खासतौर पर अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है। इसके साथ ही कर्नाटक के अलंद क्षेत्र के केस स्टडी भी उन्होंने प्रस्तुत किए।

वहीं भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में लगभग 90 चुनाव हार चुकी है। उनकी निराशा दिन-ब-दिन बढ़ रही है। वह आरोप लगाने की राजनीति को अपना आभूषण बना चुके हैं। गलत और निराधार आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत बन गई है। कोर्ट से माफी मांगना और फटकार पाना अब उनकी दिनचर्या बन गई है। आज के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहाँ वे ‘हाइड्रोजन बम’ गिराने वाले थे, वहाँ उन्होंने केवल पटाखे फोड़े हैं।”

भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों को बिना सबूतों के राजनीतिक ड्रामा करार देते हुए कहा कि यह देश और लोकतंत्र को बदनाम करने की साजिश है। इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों पक्षों के बीच सियासी गरमाहट बढ़ती नजर आ रही है।