यूरोपीय संघ और भारत के संबंधों में नया अध्याय, संयुक्त रणनीतिक एजेंडा की घोषणा

ब्रसेल्स, 18 सितंबर। भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को दोनों पक्षों ने एक नया संयुक्त रणनीतिक एजेंडा जारी किया। ‘नया रणनीतिक EU–भारत एजेंडा’ शीर्षक इस घोषणा में व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा और वैश्विक सहयोग जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर बल दिया गया है। इसका उद्देश्य न केवल द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करना है, बल्कि आर्थिक सुरक्षा, नवाचार और पर्यावरण-संवेदनशील भविष्य के प्रति साझा प्रतिबद्धता को भी दोहराना है।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस अवसर पर कहा कि यह समय अपने भरोसेमंद साझेदारों के साथ संबंधों को और सशक्त करने का है। उन्होंने कहा कि यह नया एजेंडा साझेदारी को अगले स्तर तक ले जाएगा, जिसमें व्यापार, निवेश, प्रतिभा का आदान-प्रदान, ग्रीन टेक्नोलॉजी, रक्षा सहयोग और नवाचार के क्षेत्र शामिल हैं। वॉन डेर लेयेन ने यह भी स्पष्ट किया कि यूरोपीय संघ इस वर्ष के अंत तक भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को अंतिम रूप देने के लिए प्रतिबद्ध है।

घोषित एजेंडा में पांच प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है – व्यापार और निवेश, सतत विकास, प्रौद्योगिकी और नवाचार, सुरक्षा और रक्षा, तथा वैश्विक संपर्क। एजेंडा के तहत सप्लाई चेन की मजबूती, उभरती तकनीकों में साझेदारी, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में सहयोग को प्राथमिकता दी गई है। इसके अतिरिक्त, ‘सिक्योरिटी ऑफ इंफॉर्मेशन एग्रीमेंट’ पर वार्ता शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है, ताकि संवेदनशील सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुरक्षित बनाया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे “संयुक्त प्रतिबद्धता, लक्ष्य और जिम्मेदारी” का प्रतीक बताया। वॉन डेर लेयेन के साथ फोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपीय संघ की इस पहल की सराहना की और भारत की ओर से फ्री ट्रेड समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने की इच्छा दोहराई। उन्होंने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष को वर्ष 2026 में होने वाले अगले EU–भारत सम्मेलन के लिए भारत आने का आमंत्रण भी दिया।

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट सहित कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और शांति व स्थायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर वॉन डेर लेयेन ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं, जिसे प्रधानमंत्री ने धन्यवाद के साथ स्वीकार किया।

बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वॉन डेर लेयेन ने लिखा कि EU–भारत रणनीतिक एजेंडा की घोषणा के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देना उनके लिए सौभाग्य की बात रही। उन्होंने भारत यात्रा की प्रतीक्षा जताई और कहा कि वह इस साझेदारी के नए अध्याय को लेकर उत्साहित हैं। इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह इस नए रणनीतिक एजेंडा को लेकर बेहद आशान्वित हैं और भारत इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह नई रणनीतिक पहल भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को और मजबूती देगी और दोनों को वैश्विक चुनौतियों का संयुक्त रूप से सामना करने में सक्षम बनाएगी।