दिल्ली में जयशंकर और आयोवा की गवर्नर के बीच भारत–अमेरिका संबंधों पर चर्चा

नई दिल्ली, 8 सितंबर : भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को दिल्ली में अमेरिका के आयोवा राज्य की गवर्नर किम रेनॉल्ड्स से मुलाकात की। इस बैठक में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों और साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

जयशंकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “भारत-अमेरिका आर्थिक सहयोग की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई।”

यह बैठक ऐसे समय में हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% तक आयात शुल्क लगाया है, जिसमें 25% अतिरिक्त शुल्क रूस से तेल खरीदने को लेकर लगाया गया है। ट्रंप ने भारत पर यूक्रेन युद्ध को आर्थिक समर्थन देने का भी आरोप लगाया है।

इस संदर्भ में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, “हम अपनी राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लेंगे। जो हमारे लिए लाभदायक होगा, वही करेंगे।”

ट्रंप ने अपने बयान में यह भी कहा कि “फेज-2” और “फेज-3” के तहत अन्य देशों पर भी ऐसे ही शुल्क लगाए जाएंगे, जो रूस के साथ व्यापार संबंध बनाए रखेंगे।

इन परिस्थितियों में जयशंकर और रेनॉल्ड्स की यह बैठक कूटनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है, जो भारत की स्वतंत्र विदेश नीति और राष्ट्रीय हितों की प्राथमिकता को उजागर करती है।