कंटेनर सड़क पर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा, यातायात हुआ प्रभावित

अगरतला, 4 सितंबर: त्रिपुरा के अगरतला-असम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक कंटेनर लदी लॉरी से कंटेनर अलग होकर मुख्य सड़क पर जा गिरा। यह घटना तेलियामुड़ा थाना क्षेत्र के हवाईबाड़ी पंचायत के पास घटी, जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीआर-04ई-1594 नंबर की एक लॉरी कंटेनर लेकर अगरतला की ओर जा रही थी। हवाईबाड़ी पंचायत के पास सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने के कारण लॉरी से कंटेनर सड़क पर गिर पड़ा। कंटेनर के सड़क के बीचोंबीच गिर जाने के कारण सैकड़ों यात्री वाहन और मालवाहक ट्रक फंस गए।

घटना की सूचना मिलते ही तेलियामुड़ा के सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पन्नालाल सेन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए।

एसडीपीओ पन्नालाल सेन की तत्परता से कुछ ही समय में कंटेनर को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और सड़क पर वाहन पुनः सामान्य रूप से चलने लगे हैं।

प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।