पर्याप्त शिक्षकों की माँग को लेकर छात्रों ने किया सड़क जाम

सोनामुरा, 2 सितंबर : सोनामुरा के खेड़ाबाड़ी इलाके में आज छात्रों ने सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया। रांगामाटिया नॉर्थ हाई स्कूल के छात्रों ने स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी के विरोध में तकसला पाड़ा रोड को जाम कर दिया।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उनके विद्यालय में छात्रों की संख्या के मुकाबले शिक्षकों की संख्या बेहद कम है। फिलहाल महज 6 शिक्षक-शिक्षिकाओं के भरोसे पूरा स्कूल चलाया जा रहा है। दो महीने पहले एक शिक्षक को ट्रांसफर कर दिया गया था और तब छात्रों को आश्वासन दिया गया था कि एक हफ्ते के भीतर नए शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक कोई नया शिक्षक नहीं आया।

छात्रों का गुस्सा तब और भड़क गया जब आज स्कूल के इंचार्ज शिक्षक को भी ट्रांसफर कर दिया गया। छात्रों का कहना है कि परीक्षा से कुछ ही दिन पहले इंचार्ज शिक्षक का तबादला उनके पढ़ाई में और बाधा डालेगा।

इस स्थिति से नाराज़ होकर आज छात्रों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी सड़क पर उतर आए और स्थानीय प्रशासन से अविलंब स्कूल में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की माँग की।

अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो वे और भी बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।