झारखंड के देवघर में बस-ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

रांची, 29 जुलाई : झारखंड के देवघर जिले के जमुनिया गांव के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा श्रावणी मेले के दौरान हुआ, जब हजारों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम में जल अर्पण के लिए यात्रा कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक जताया है।

देवघर के सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए लिखा, मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान एक बस और ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई। बाबा बैद्यनाथ दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें। हादसा मोहनपुर प्रखंड के अंतर्गत जमुनिया नदी के किनारे हुआ, जो कि एक प्रसिद्ध शिव-पार्वती मंदिर के पास स्थित है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग 35 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस देवघर की ओर बढ़ रही थी, तभी सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे एक ट्रक ने बस को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार कई श्रद्धालु वाहन में ही फंस गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एम्बुलेंस सेवा और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाद में अस्पताल जाकर घायल श्रद्धालुओं का हालचाल लिया। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में ड्राइवरों की लापरवाही की आशंका भी जताई जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए एक क्रेन भी मौके पर तैनात की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा, झारखंड के देवघर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। जिन श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा, आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास एक बस दुर्घटना की दुखद खबर मिली जिसमें कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है। जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य तथा घायलों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने में तत्पर है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, बाबा बैद्यनाथ दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

फिलहाल मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और राहत कार्य जारी है।