श्रीलंका के 14 राजनीतिक दलों के 24 सदस्‍यीय शिष्‍टमंडल ने नई दिल्‍ली में विदेश सचिव विक्रम मिसरी से भेंट की

श्रीलंका के 14 राजनीतिक दलों के 24 सदस्‍यीय शिष्‍टमंडल ने आज नई दिल्‍ली में विदेश सचिव विक्रम मिसरी से भेंट की। बैठक के दौरान विदेश सचिव ने भारत-श्रीलंका भागीदारी को बढ़ाने के लिए भावी रूप-रेखा तैयार करने में हितधारकों के रूप में शिष्‍टमंडल के योगदान की सराहना की। सोशल मीडिया पोस्‍ट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि युवा राजनीतिक नेताओं के शिष्‍टमंडल के दो सप्‍ताह के कार्यक्रम की शुरुआत आज से भारत में हुई।