भुवनेश्वर, 16 जुलाई: बालेश्वर के फकीर मोहन कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा सौम्यश्री बिसी की मौत को लेकर ओड़िशा में सियासी बवाल चरम पर पहुँच गया है। बीजेडी (बिजू जनता दल) कार्यकर्ताओं ने आज राज्य सरकार की भूमिका के विरोध में लोक सेवा भवन का घेराव करने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारी जब बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े, तो पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। घटना के दौरान 100 से ज्यादा बीजेडी कार्यकर्ता, जिनमें कई महिला कार्यकर्ता शामिल थीं, को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक, सौम्यश्री ने अपने कॉलेज के एक प्रोफेसर पर यौन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। संबंधित शिकायतों पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो 12 जुलाई को उसने कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में उन्हें एआईआईएमएस, भुवनेश्वर ले जाया गया, जहाँ 14 जुलाई की रात उनका निधन हो गया। इस घटना के बाद राज्यभर में आक्रोश फैला है। बीजेडी नेताओं ने मौत की न्यायिक जांच हाई कोर्ट के जज की देखरेख में कराने और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी एवं उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सुरज के इस्तीफे की मांग की है।
दूसरी ओर, कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सौम्यश्री के पिता से फ़ोन पर बात की और परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। राहुल गांधी ने इस घटना को ‘व्यवस्था द्वारा की गई हत्या’ करार दिया है और अपनी एक्स (ट्विटर) पोस्ट में लिखा, यह घटना न सिर्फ़ अमानवीय और शर्मनाक है, बल्कि पूरे समाज के लिए गहरा धक्का है। न्याय मिलने तक कांग्रेस सौम्यश्री के परिवार के साथ खड़ी रहेगी।
कांग्रेस की अगुवाई में सीपीआई, सीपीआई (एम), एनसीपी समेत कुल आठ विपक्षी दलों ने 17 जुलाई, बुधवार को ओड़िशा बंद का ऐलान किया है। बंद के दौरान राज्यभर के शैक्षिक संस्थान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रहेंगे। कांग्रेस ने जनता से इस शांतिपूर्ण बंद में सहयोग की अपील की है। घटना के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल और डिपार्टमेंट हेड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग के साथ आंदोलन तेज हो गया है। राजधानी समेत पूरे राज्य में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
