केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने विशाखापत्‍तनम में दो दिवसीय बिम्‍सटेक पोर्ट्स कॉन्‍क्लेव का किया शुभारंभ

केंद्रीय पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज विशाखापत्‍तनम में दो दिवसीय बिम्‍सटेक पोर्ट्स कॉन्‍क्लेव का शुभारंभ किया।  बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल-बिम्‍सटेक पोर्ट्स कॉन्‍क्लेव में क्षेत्रीय समुद्री सम्‍पर्क और बंगाल की खाड़ी के महासागर रिम राष्‍ट्रों में सहयोग को बढ़ाने की वचनबद्धता पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने कहा कि भारत की पड़ोसी प्रथम नीति क्षेत्रीय समुद्री क्षेत्र में बढ़ते सहयोग के प्रति इसकी वचनबद्धता का उदाहरण है। उन्‍होंने कहा कि हरित सागर और हरित बंदरगाह सहित इन परियोजनाओं में जल परिवहन के जरिए आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की पहल की गई है। श्री सोनोवाल ने कहा कि घरेलू बंदरगाहों के जरिए होने वाली कार्गो सेवाएं पिछले दशक में 70 प्रतिशत बढ़ी हैं।

दो दिवसीय बिम्‍सटेक पोर्ट्स कॉन्‍क्लेव का आयोजन विशाखापत्तनम बंदरगाह प्राधिकरण के तत्‍वावधान में आयोजित किया गया है। इस सम्‍मेलन में नीली अर्थव्‍यवस्‍था, नवाचार और सतत साझेदारी की थीम पर ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा।  इसमें बिम्सटेक सदस्य देशों बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमा, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड के मंत्रालयों के प्रतिनिधि और बंदरगाह प्राधिकरणों के अधिकारी भाग ले रहे हैं।