अगरतला, 10 जुलाई: माकपा ने आज विद्युत सेवाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर कदमतला विद्युत विभाग उप-मंडल कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल भेजा। पार्टी ने वरिष्ठ प्रबंधक दीपायन दास को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
कदमतला-कुर्ती विधानसभा क्षेत्र के विधायक इस्लाम उद्दीन, माकपा उप-मंडल समिति सचिवालय के सदस्य जहरुल हक, हरिपद गोस्वामी और अन्य नेता कार्यक्रम में उपस्थित थे।
मांग पत्र में विद्युत सेवाओं के विकास, अतिरिक्त बिलों की समस्या के समाधान, मीटर रीडिंग में पारदर्शिता और उपभोक्ता सेवा की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष जोर दिया गया है। नेताओं ने कहा कि आम जनता के हित में इन मांगों का शीघ्र क्रियान्वयन आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि प्रशासन मांगों को उचित महत्व नहीं देता है, तो पार्टी एक बड़े जनांदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होगी।
