कोलकाता लॉ कॉलेज में सामूहिक बलात्कार, सांसद बिप्लब ने अखिल भारतीय अध्यक्ष को सौंपी निगरानी समिति की रिपोर्ट

कोलकाता, 8 जुलाई: कोलकाता लॉ कॉलेज में सामूहिक बलात्कार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मद्देनजर सांसद बिप्लब कुमार देब और अन्य सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा गठित निगरानी समिति की रिपोर्ट भाजपा अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी।

रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि यह रिपोर्ट पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की पूरी तरह से ध्वस्त स्थिति और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति राज्य सरकार की घोर उदासीनता को स्पष्ट रूप से उजागर करती है।

उन्होंने यह भी कहा, “संदेशखाली से लेकर आर.जी. कर अस्पताल और अब कोलकाता की यह घटना – हर जगह एक ही तस्वीर। राज्य सरकार की चुप्पी, निष्क्रियता और आरोपियों को बचाने की प्रवृत्ति लगातार सामने आ रही है।”

भाजपा सूत्रों के अनुसार, छात्रा पर हुए क्रूर हमले के दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सजा की मांग को लेकर पार्टी अपना आंदोलन तेज करेगी।