प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज घाना की संसद को संबोधित करेंगे। श्री मोदी घाना की राजधानी एक्रा में भारतीय समुदाय से बातचीत भी करेंगे। घाना की यात्रा के दूसरे और अंतिम दिन श्री मोदी, एक्रा में न्क्रूम्हा संग्रहालय भी जाएंगे। यह वह स्थल है जहां क्वामे न्क्रूम्हा ने घाना की स्वाधीनता की घोषणा की थी।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामनी महामा ने शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की थी। वे, दोनो देशों के बीच संबंधों को समग्र भागीदारी तक ले जाने पर सहमत हुए। दोनों पक्षों ने व्यापार, निवेश, कृषि, डिजिटल प्रौद्योगिकी, क्षमता निर्माण, बुनियादी ढांचा के क्षेत्रों में सहयोग तथा लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर विचार विमर्श किया। संस्कृति, मानदंड, आयुर्वेद और पारम्परिक चिकित्सा के क्षेत्र में चार समझौता ज्ञापनों तथा संयुक्त आयोग तंत्र पर हस्ताक्षर हुए। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार और घाना में भारतीय निवेश बढ़ने का स्वागत किया। साथ ही रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग पर भी बातचीत की।
बाद में घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामनी महामा ने प्रधानमंत्री मोदी को घाना के राष्ट्रीय सम्मान ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किया।
