यूक्रेन को की जा रही हथियारों की आपूर्ति में कटौती करेगा अमरीका

अमरीका ने अपने हथियारों के जखीरों में कमी होने के कारण यूक्रेन को कुछ हथियारों की आपूर्ति रोकने का निर्णय लिया है। रूस के बढ़ते हमलों के मद्देनज़र यूक्रेन के लिए यह एक गतिरोध है।

बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन में जारी युद्ध के कारण उसकी रक्षा जरूरतों को पूरा करने का वादा किया था। हथियारों की यह आपूर्ति अब चौथे वर्ष में है। हथियारों की आपूर्ति को रोकना राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप की परिवर्तित होती वरीयताओं को दर्शाता है।

रक्षा विभाग की समीक्षा में अमरीका के सैन्‍य भंडारों की मौजूदा स्थिति पर चिंता व्‍यक्‍त करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।