30 जून प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हूल दिवस के अवसर पर आदिवासी समुदाय के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि यह दिन सभी को सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो सहित आदिवासी समुदाय के स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और उल्लेखनीय वीरता की याद दिलाता है। प्रधानमंत्री ने कहा- स्वतंत्रता सेनानियों ने विदेशी शासन के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी और इनकी बहादुरी की गाथा देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी।
2025-06-30
