बुनियादी ढांचे और रक्षा से लेकर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और स्वच्छ ऊर्जा तक, इस्पात उभरते भारत की पहचान है- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज एक लेख साझा किया। इस लेख में बताया गया है कि किस तरह नीतिगत प्रोत्साहन और नवाचार भारत को वैश्विक इस्पात का प्रमुख बनाने में अपना योगदान दे रहा है। केंद्रीय इस्पात और उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के एक सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे और रक्षा से लेकर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और स्वच्छ ऊर्जा तक, इस्पात उभरते भारत की पहचान है।