पश्चिम एशिया में संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ते तनाव के बाद शुरू किये गये ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत अब तक ईरान से 2295 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जा चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि आज तड़के ईरान के मशहद से 292 भारतीय नागरिक विशेष विमान से नई दिल्ली पहुंचे।
भारतीय वायुसेना ने कहा है कि वह जरूरत के समय देश के भीतर और दुनिया भर में सहायता प्रदान करने के लिए सबसे पहले कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय वायुसेना ने भारतीय नागरिकों और मित्र देशों के नागरिकों को निकालने के लिए जॉर्डन और मिस्र से भी मिशन शुरू किए हैं।
ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत वायुसेना के सी-17 विमान ने इजराइल से 165 भारतीय नागरिकों को निकाला। यह विमान आज सवेरे अम्मान से नई दिल्ली पहुंचा। राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने पर सूचना, प्रसारण और संसदीय मामलों के राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने इन लोगों का स्वागत किया।
इजराइल में श्रीलंका के राजदूत निमल बंडारा ने कहा है कि इजरायल में 17 श्रीलंकाई नागरिकों ने भारत सरकार द्वारा संचालित विशेष विमान से यात्रा करने के लिए पंजीकरण कराया है। तदनुसार, श्रीलंकाई कल जॉर्डन के अम्मान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
