मौसम विभाग ने कल से पश्चिमोत्तर भारत के अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश में वृद्धि होने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग का कहना है कि आज मध्य प्रदेश में अत्यधिक तेज बारिश होने की संभावना है। बिहार, झारखंड, ओडिसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, कोंकण, गोआ, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरल और कर्नाटक में आज मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं।
मछुआरों को गुजरात, कोंकण, आंध्र प्रदेश, मध्य बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के तटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है।
