अगरतला 13 जून: ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। इस घटना से उदयपुर उपखंड के गोरजी पेराटिया रेलवे से सटे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। लेकिन मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
घटना के विवरण के अनुसार, आज सुबह स्थानीय लोगों ने उदयपुर उपखंड के गोरजी पेराटिया रेलवे लाइन पर शव देखा। उन्होंने तुरंत गोरजी चौकी को सूचना दी। खबर मिलते ही ओसी शंकर त्रिपुरा और जीआरपी ओसी गौतम देबबर्मा मौके पर पहुंचे। इस बीच, खबर मिलते ही उदयपुर उपखंड पुलिस अधिकारी निर्माण दास मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
उदयपुर उपखंड पुलिस अधिकारी निर्माण दास ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 30 साल है। हालांकि, महिला की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसा माना जा रहा है कि महिला की मौत ट्रेन से कटकर हुई है।
