सरकार के प्रयासों की से खेल क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक कार्य: देवेन्‍द्र झाझरिया

केन्‍द्र में एन डी ए सरकार के 11 साल पूरे हो चुके हैं और इस अवधि में देश के खेल क्षेत्र में बडे़ सकारात्‍मक परिवर्तन हुए हैं। टारगेट ओलिम्पिक पोडियम स्‍कीम-टॉप्‍स, खेलो इंडिया, खेलो इंडिया राइजिंग टेलेन्‍ट आईडेंटिफिकेशन – कीर्ति तथा अन्‍य योजनाओं ने एथलीट्स के प्रदर्शन में उल्‍लेखनीय सुधार किया है जिससे वैश्विक खेल स्‍पर्धाओं में देश के पदकों की संख्‍या बढ़ी है।

आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में जाने माने पैरा एथलीट और भारतीय पैरालम्पिक समिति के अध्‍यक्ष देवेन्‍द्र झाझरिया ने सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि खेल क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्‍होंने बताया कि टॉप्‍स योजना में देश के एथलीट विश्‍व स्‍तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं ले रहे है जिससे उनका प्रदर्शन काफी सुधरा है।