सांसदों का सर्वदलीय शिष्टमंडल आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की भारत की सख्त नीति का संदेश विश्व को लगातार दे रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने इथियोपिया में सांसदों, गणमान्य व्यक्तियों और अफ्रीकी संघ आयोग के सदस्यों के साथ बातचीत की।
प्रतिनिधिमंडल ने सीमा-पार आतंकवाद के खतरे और भारत में साम्प्रदायिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने के पाकिस्तान के प्रयासों की जानकारी दी। शिष्टमंडल ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद का मुकाबला करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इथियोपिया ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी अपनी सख़्त नीति को दोहराते हुए पहलगाम हमले की निंदा की।
उधर, भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक अन्य शिष्टमंडल फ्रांस, इटली और डेनमार्क के बाद लंदन पहुंच गया है। श्री प्रसाद ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रतिनिधिमंडल को अन्य देशों की तरह ब्रिटेन से भी पूरा सहयोग मिलेगा।
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा की अगुवाई वाले शिष्टमंडल ने अल्जीरिया में भारतीय समुदाय से बातचीत की। डीमके सांसद कनिमोई करुणानिधि के नेतृत्व में एक अन्य शिष्टमंडल स्पेन में है।
