ब्रिटेन ने इजरायल के साथ व्यापार वार्ता स्थगित की

ब्रिटेन ने इजराइल के साथ व्‍यापार वार्ता स्‍थगित कर दी है। इस संबंध में इजराइली राजदूतों को जानकारी दे दी गई है और पश्चिमी किनारे पर गैर-कानूनी तौर पर रह रहे लोगों पर नए प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। गज़ा में बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर ब्रिटेन ने इजराइल के खिलाफ यह कार्रवाई की है।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने गज़ा में की गई इजराइल की सैन्‍य कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा है कि इजराइल द्वारा गज़ा के लोगों के लिए सहायता बाधित करने से एक बड़ा मानवीय संकट उत्‍पन्‍न हो गया है। ब्रिटेन ने पश्चिमी किनारे पर जबरन रह रहे लोगों द्वारा हिंसक गतिविधियों से संबंधित तीन व्‍यक्तियों और चार कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाते हुए उनकी संपत्तियां जब्‍त कर ली हैं और यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

लैमी ने गज़ा से सभी लोगों को निकालने और फलिस्‍तिनियों को अन्‍य देशों में बसाने के बारे में इजराइल के एक मंत्री की घोषणा को बेहद खतरनाक बताया है।

उधर, इजराइल ने ब्रिटेन की इस कार्रवाई को खारिज करते हुए कहा है कि वो बाहरी दबाव में अपनी सुरक्षा नीतियों में कोई बदलाव नहीं करेगा।

इस बीच, यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की ब्रसल्‍स में हुई बैठक में इजराइल के साथ व्‍यापार समझौतों की समीक्षा पर सहमति बन गई है। यूरोपीय संघ के देश इजराइल के सबसे बड़े व्‍यापारिक सहयोगी है। यूरोपीय संघ के कुल व्‍यापार में से 32 प्रतिशत व्‍यापार इजराइल के साथ होता है।