ग्‍लोबल टाइम्‍स, शिन्‍हुआ न्‍यूज एजेंसी और टीआरटी वर्ल्‍ड के एक्‍स अकांउट भारत में प्रतिबंधित किये गए

भारत ने ग्‍लोबल टाइम्‍स, शिन्‍हुआ न्‍यूज एजेंसी और टी.आर.टी. वर्ल्‍ड के एक्‍स अकांउट को देश में प्रतिबंधित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, भारत में कथित रूप से पाकिस्‍तान के लिए झूठा प्रचार करने को लेकर उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है। पीपुल्स डेली के तहत संचालित ग्लोबल टाइम्स एक अंग्रेजी भाषा का अखबार है, जिसका स्वामित्व चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पास है। शिन्‍हुआ न्‍यूज एजेंसी पिपुल्‍स रिपब्लिक ऑफ चाइना की आधिकारिक न्‍यूज एजेंसी के रूप में कार्य करती है, जबकि टी.आर.टी. वर्ल्‍ड तुर्किए का लोक सेवा प्रसारक है।