काठमांडू में शिक्षक विरोध प्रदर्शन के दौरान शिक्षक, पुलिसकर्मी और एक पत्रकार सहित 26 लोग घायल

काठमांडू में रविवार को शिक्षक विरोध प्रदर्शन के दौरान शिक्षक, पुलिसकर्मी और एक पत्रकार सहित 26 लोग घायल हो गए। संघीय संसद भवन के निकट न्‍यू बानेश्‍वर के एक प्रति‍बंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों ने सुरक्षा घेरा तोड़कर भवन के अंदर घुसने की कोशिश की।

पूरे नेपाल के हजारों स्‍कूल शिक्षकों ने काठमांडू मैती घर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा सीमांकन का उल्‍लंघन किया, जिससे टकराव की स्थिति बन जाने से पांच पुलिसकर्मी, एक पत्रकार और 20 शिक्षक घायल हो गए।

घायलों का इलाज काठमांडू घाटी के विभिन्‍न अस्‍पतालों में किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को भगाने के लिए पुलिस को जल की बौछारों को इस्‍तेमाल करने पड़ा। नए स्‍कूल शिक्षा अधिनियम को कार्यान्वित करने के लिए शिक्षकों की मांग पूरी करने संबंधी सरकार की ओर से किसी प्रकार की वचनबद्धता नहीं जताए जाने के कारण स्‍कूल के शिक्षकों का पिछले तीन सप्‍ताह से विरोध प्रदर्शन जारी है।