ईरान के दक्षिणी हिस्से में स्थित शहीद राजाई बंदरगाह (Shahid Rajaee Port) पर हुए भीषण विस्फोट में 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी ईरान की सरकारी मीडिया द्वारा दी गई है।
ईरान की क्राइसिस मैनेजमेंट ऑर्गनाइज़ेशन के प्रवक्ता हुसैन जाफ़री ने बताया कि यह विस्फोट रासायनिक पदार्थों के कंटेनरों के गलत भंडारण के कारण हुआ। यह विस्फोट कल हॉर्मोज़गान प्रांत में स्थित बंदरगाह पर एक ईंधन टैंकर में धमाके के बाद हुआ।
हालांकि सरकार ने कहा है कि विस्फोट के सटीक कारणों की अभी जांच जारी है। जाफ़री ने यह भी बताया कि बंदरगाह पर सुरक्षा जोखिमों को लेकर पहले ही चेतावनी दी गई थी।
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दुख और संवेदना व्यक्त की है और मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री को विशेष प्रतिनिधि के रूप में मौके पर भेजा गया है ताकि घटना की पूरी जांच की जा सके।
