डोनाल्‍ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की पर रूस के साथ शांतिवार्ता विफल करने का आरोप लगाया

अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की पर रूस के साथ जारी युद्ध लंबा खींचने और शांतिवार्ता विफल करने का आरोप लगाया है। इसके पहले यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने कहा था कि यूक्रेन क्रीमिया पर रूस के कब्जे को मान्‍यता नहीं देता।

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री ट्रंप ने दावा किया कि युद्ध समाप्‍त करने का समझौता होने ही वाला था लेकिन श्री जेलेंस्‍की ने अमरीका की शर्ते मानने से इनकार कर दिया। इससे युद्ध और लंबा खिंच गया। यूक्रेन पहले ही कह चुका है कि वह क्रीमिया पर अपना अधिकार नहीं छोड़ेगा। वर्ष-2014 में रूस ने इस दक्षिणी प्रायद्वीप को रूसी संघ में मिला लिया था।