वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन की अमरीका और पेरू की यात्रा आज से शुरू

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन की अमरीका और पेरू की यात्रा आज से शुरू हो रही है। वे अमरीका में सैन फ्रांसिस्को में दो दिन रूकेंगी और स्‍टैनफोर्ड विश्‍वविद्यालय के हूवर इंस्‍ट‍ीट्यूशन में संबोधन देंगी। सुश्री सीतारामन वित्‍त प्रबंधन और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी कुछ प्रमुख कंपानियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगी। वित्‍तमंत्री भारतवंशियों से जुड़े एक आयोजन में भी शामिल होंगी।

सुश्री सीतारामन वांशिगटन में 22 अप्रैल को अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष और विश्‍व बैंक की बैठकों में हिस्‍सा लेंगी। वे जी-20 देशों के वित्‍त मंत्रियों की दूसरी बैठक, केन्‍द्रीय बैंकों के गर्वनर की बैठक, विकास समिति के पूर्ण सत्र और ग्‍लोबल सॉवरन डेट गोलमेज सम्‍मेलन में भी भाग लेंगी।

सुश्री सीतारामन 26 अप्रैल को पहली बार पेरू यात्रा पर पहुंचेंगी। उनके साथ वित्‍त मंत्रालय के अधिकारियों और कारोबारियों का एक शिष्‍टमंडल भी है। यह भारत और पेरू के बढ़ते आर्थिक और व्‍यापारिक संबंधों को दर्शाता है।