बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में एक प्रमुख हिंदू नेता की घर से अपहरण के बाद पीट-पीटकर हत्या

बांग्‍लादेश में बृहस्‍पतिवार को दिनाजपुर जिले के बिराल उप जिला के एक प्रमुख हिन्‍दू नेता का घर से अपहरण कर पीट-पीटकर उनकी हत्‍या कर दी गई। 58 वर्षीय दिवंगत भावेश चंद्र रॉय बांग्‍लादेश पूजा उद्यापन परिसर बिराल इकाई के उपाध्‍यक्ष थे और क्षेत्र में हिन्‍दू समुदाय के प्रमुख नेता थे।

परिजनों के अनुसार भावेश को शाम लगभग 4:30 बजे घर पर एक फोन आया था। परिजनों का दावा है कि घर पर उनकी उपस्थिति की पुष्टि के लिए हमलावरों ने यह फोन किया था। फोन कॉल आने के लगभग आधे घंटे बाद दो मोटरसाइकिलों पर चार व्‍यक्ति आए और उन्‍होंने कथित रूप से भावेश का अपहरण कर लिया। बांग्‍लादेश के एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार पत्र के अनुसार प्रत्‍यक्षदर्शियों ने इन व्‍यक्तियों को भावेश को नाराबाड़ी गांव ले जाते हुए देखा जहां उन्‍हें बुरी तरह से पीटा गया। बाद में हमलावरों ने भावेश को अचेत अवस्‍था में एक वैन में उनके घर भेजा। स्‍थानीय लोगों की सहायता से परिजन उन्‍हें बिराल उपजिला स्‍वास्‍थ्‍य परिसर लेकर गए। बाद में उन्‍हें दिनाजपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस इस मामले में संलिप्‍त लोगों की पहचान कर उन्‍हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।