इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू हमास के विरूद्ध सैन्‍य अभियान तेज करने का संकल्‍प लिय

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू ने कल उत्‍तरी गाज़ा का दौरा किया। उन्‍होंने युद्ध के सभी उद्देश्‍यों के पूरा होने तक हमास के विरूद्ध सैन्‍य अभियान तेज करने का संकल्‍प लिया।

इस दौरे के समय देश के रक्षामंत्री, सेना प्रमुख और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी साथ रहे। गाजा़ के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने खबर दी है कि 18 महीने के इस्राइली हमले में मरने वालों की संख्‍या 51 हजार से अधिक को गयी है।

श्री नेतन्‍याहू ने इस्राइली सैनिकों के कार्य को असाधारण कार्य बताकर उनकी सराहना की।

 इस बीच, इस्राइली सैनिकों का गाजा़ पट्टी पर हमला जारी है।