अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा के हिसार जाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, हवाई सेवा की करेंगे शुरूआत

अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल हरियाणा के हिसार जाएंगे जहां वे हिसार से आयोध्‍या के बीच हवाई सेवा की शुरूआत करेंगे। वे हिसार हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। श्री मोदी यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे। वे उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता वाले दीनबंधु छोटू राम थर्मल बिजली संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी यमुनानगर के मुकरबपुर में, कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखेंगे।

वे भारतमाला परियोजना के तहत 14 किलोमीटर से अधिक लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। इससे दिल्‍ली-नारनौल के बीच की दूरी एक घंटे कम हो जाएगी।