ईरान की परमाणु महत्‍वाकांक्षा से निपटने के लिए कूटनीतिक प्रयास असफल हुए, तो इसके दुष्‍परिणाम होंगे: डोनल्‍ड ट्रंप 

राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप ने घोषणा की है कि बातचीत के प्रस्‍ताव से तेहरान के इन्‍कार के बावजूद अमरीका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में सीधी बातचीत शुरू की है।

व्‍हाइट हाउस में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतनयाहू के साथ संवाददाता सम्‍मेलन में श्री ट्रंप ने कहा कि‍ स्थिति पर तत्‍काल ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है।

उन्‍होंने कहा कि यदि ईरान की परमाणु महत्‍वाकांक्षा से निपटने के लिए कूटनीतिक प्रयास असफल हुए, तो इसके बड़े दुष्‍परिणाम होंगे। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि ईरान को परमाणु हथियार बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस महीने के शुरू में ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि यदि ईरान ने समझौता करने से इन्‍कार किया, तो अमरीका बमबारी और सैन्‍य आक्रमण सहित निर्णायक कार्रवाई करेगा। उन्‍होंने यह चेतावनी भी दी कि ऐसे हमले अभूतपूर्व और बड़े पैमाने पर होंगे।