वक्फ संशोधन कानून को लेकर जम्‍मू और कश्‍मीर विधानसभा में हंगामा, 15 मिनट के लिए स्थगित हुई बैठक

श्रीनगर, 7 अप्रैल : सोमवार को जम्‍मू और कश्‍मीर विधानसभा में वक्फ (संशोधन) कानून को लेकर हंगामा हो गया। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सवाल-जवाब स्थगित करने के प्रस्‍ताव को ठुकराए जाने के बाद विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। इस कारण विधानसभा की बैठक को लगभग 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।

दोपहर के समय, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नाजिर गुरेज़ी और तानवीर सादिक के नेतृत्‍व में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस (एनसी) के सदस्‍यों ने वक्फ कानून पर चर्चा करने के लिए सवाल-जवाब स्थगित करने का प्रस्‍ताव पेश किया। इस प्रस्‍ताव का विरोध कांग्रस, एनसी और कांग्रस के 9 सदस्‍यों सहित कुछ स्‍वतंत्र सदस्‍यों ने किया। इन नेताओं ने स्‍पीकर को नोटिस भी दिया।

भा.ज.पा. नेता सुनील शर्मा के नेतृत्‍व में इस कदम का विरोध किया गया, जिसके बाद सदन में नारेबाजी शुरू हो गई। स्‍पीकर अब्‍दुल रहीम राठेर ने विधानसभा के नियम 58 का हवाला देते हुए कहा कि बिल को अदालत में चुनौती दी गई है, इसलिये बैठक को स्थगित नहीं किया जा सकता। उन्‍होंने कहा कि चूंकि यह मामला अब अदालत में है, इसलिए वह बैठक को स्थगित करने की अनुमति नहीं दे सकते।

स्‍पीकर के इस फैसले के विरोध में एनसी, कांग्रस और पीडीपी के सदस्‍यों ने जोरदार प्रदर्शन किया और वे विधानसभा के वेल की ओर बढ़े। इस बीच, हंगामा बढ़ने के कारण स्‍पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।