राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रामनवमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट पर राष्‍ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि राम नवमी हमें धर्म, न्याय और कर्तव्य की भावना का संदेश देती है। उन्होंने देशवासियों से विकसित भारत के निर्माण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने भी देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कामना की कि प्रभु श्रीराम का आशीष हम सब पर बना रहे और हमारा पथ-प्रदर्शन करता रहे। श्री मोदी ने यह भी बताया कि वे आज रामेश्वरम जाएंगे।