नाटो देशों के विदेश मंत्री आगामी शिखर सम्‍मेलन की तैयारी के लिए कल बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्‍स में बैठक करेंगे

उत्‍तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल देशों के विदेश मंत्री आगामी शिखर सम्‍मेलन की तैयारी के लिए कल बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्‍स में बैठक करेंगे। शिखर सम्‍मेलन नीदरलैण्‍ड्स के हेग शहर में आयोजित होना है।

बैठक से पहले मीडिया से बातचीत में नाटो के महासचिव मार्क रूट ने रक्षा निवेश में वृद्धि के महत्‍व पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि यह गठबंधन के भविष्‍य के लिए आवश्‍यक है। उन्‍होंने यूक्रेन के लिए नाटो की मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि की तथा सुरक्षा सहायता के रूप में 20 अरब यूरो की घोषणा की।

श्री रूट ने बढ़ते वैश्विक खतरों का उल्‍लेख भी किया। नाटो के मंत्री हिन्‍द-प्रशान्‍त साझेदारों तथा यूक्रेन के विदेशमंत्री आंद्री सायबिहा और नाटो-यूक्रेन परिषद में यूरोपीय संघ के उच्‍च प्रतिनिधि काजा कलास के साथ भी बैठक करेंगे।