महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में कल रात मुम्बई में खेले गये मैच में मुम्बई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 9 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मुम्बई इंडियंस अब डेल्ही कैपिटल्स के साथ दस अंक प्राप्त करने वाली दूसरी टीम बन गई है, लेकिन कुल रन रेट कम रहने के कारण वह दूसरे स्थान पर है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 54 रन की पारी खेली। इसके जवाब में गुजरात की टीम भारती फुलमाली की 25 गेंद में 61 रन की धुंआधार पारी के बावजूद 170 रन पर सिमट गई। मुंबई इंडियंस की ओर से हायली मैथ्यूज़ और अमेलिया केर ने तीन-तीन विकेट लिए।
आज मुम्बई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में ही मुम्बई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैगलुरू से होगा। इस मैच में जीत के साथ उनके शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीद है। यह मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।