कंबोडिया के सिएम रीप क्षेत्र में आज तीसरा भारत-कंबोडिया विदेश कार्यालय विचार-विमर्श आयोजित किया गया। इसमें राजनीतिक सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, विकास सहायता, विरासत संरक्षण और जीर्णोद्धार तथा वाणिज्यिक मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की गई।
दोनों पक्षों ने आपसी हित के क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय जुड़ाव के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और स्वास्थ्य तथा डिजिटल प्रौद्योगिकियों सहित सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर सहमति व्यक्त की।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में पूर्वी देशों से संबद्ध सचिव जयदीप मजूमदार ने किया और कंबोडियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग सचिव डॉ. यूएन खेंग ने किया।
कंबोडिया भारत की एक्ट ईस्ट नीति और हिन्द-प्रशान्त के विजन में एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। कंबोडिया ग्लोबल साउथ में भी भारत का प्रमुख भागीदार है।