इस महीने की 11 और 12 तारीख को मॉरिशस की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस महीने की 11 और 12 तारीख को मॉरिशस की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे। वे मॉरिशस के राष्‍ट्रीय दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भारतीय नौसैनिक पोत के साथ रक्षा बलों की एक टुकडी भी समारोह में भाग लेगी। श्री मोदी मॉरिशस के राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलेंगे तथा मॉरिशस के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी उनकी बैठक होगी।

प्रधानमंत्री मोदी मॉरिशस में भारतवंशियों से भी मिलेंगे और सिविल सर्विस कॉलेज तथा क्षेत्रीय स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का उद्घाटन करेंगे। इन दोनों प्रतिष्‍ठानों का निर्माण भारत की अनुदान सहायता से हुआ है। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान अनेक समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर होंगे। प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले वर्ष 2015 में मॉरिशस गए थे।

हमारे संवाददाता ने बताया कि भारत और मॉरिशस के बीच ऐतिहासिक और परस्‍पर जन संपर्क के आधार पर घनिष्‍ठ संबंध रहे हैं। भारत के सागर सुरक्षा और क्षेत्र में सबके विकास दृष्टिको‍ण का मॉरिशस एक महत्‍वपूर्ण सहभागी है। श्री मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे तथा सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढावा देने की प्रतिबद्धता सशक्‍त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *