केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत का सामाजिक सुरक्षा कवरेज 24.4 प्रतिशत से दोगुना होकर 48.8 प्रतिशत हो गया है। बजट के बाद ‘लोगों में निवेश’ के विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए श्री मांडविया ने कहा कि किसी भी देश की सबसे बड़ी संपत्ति उसके लोग होते हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के दस नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है, जबकि 10 और कॉलेजों के लिए योजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने देश के युवाओं को कौशल प्रदान करने और उन्हें सशक्त बनाने के सरकार के मिशन को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि भारतीय प्रतिभा वैश्विक स्तर पर अपना प्रभाव डाल सके।
डॉ. मांडविया ने रोजगार पहलों की सफलता का उल्लेख करते हुए आंकड़े प्रस्तुत किए, जिसमें खुलासा किया गया कि 2014-24 के बीच 17.1 करोड़ नौकरियां सृजित की गईं, जिनमें पिछले वर्ष ही 4.6 करोड़ नौकरियां शामिल हैं। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के रोडमैप का भी उल्लेख किया। श्री मांडविया ने कहा कि लोगों में निवेश करना केवल एक आर्थिक निर्णय ही नहीं है, बल्कि एक शिक्षित, स्वस्थ और सशक्त समाज के लिए सामाजिक, नैतिक और सांस्कृतिक प्रतिबद्धता भी है।