मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में मौसम के बदलाव की संभावना व्‍यक्‍त की

मौसम विभाग ने आज लक्षद्वीप में अलग-अलग स्‍थानों पर तेज बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरूणाचल प्रदेश, केरल और माहे में कई स्‍थानों पर गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। विभाग के अनुसार कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में पूरे दिन गर्म हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि कोंकण और गोवा में कल तक गर्म और आर्द्र स्थिति बनी रहेगी।