पूरे देश में रमज़ान का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया है। लोग कल रात बडी संख्या में मसजिदों में पहुंचे और विशेष नमाज तरावीह अदा की। रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा महीना है और महीने के अंत में ईद-उल-फ़ितर मनाया जाता है। खाड़ी देशों में आज पवित्र माह रमज़ान का दूसरा रोजा है।