जर्मनी के राष्ट्रीय चुनावों के शुरुआती रुझानों में विपक्षी रूढ़िवादी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन और क्रिश्चियन सोशल यूनियन पार्टियाँ जीत के करीब

जर्मनी के राष्ट्रीय चुनावों में विपक्षी रूढ़िवादी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन और क्रिश्चियन सोशल यूनियन पार्टियां जीत के लिए जरूरी बढत बना ली है। इससे फ्रेडरिक मेर्ज के जर्मनी के अगले चांसलर बनने का रास्ता साफ हो गया है।

वहीं दूसरी ओर अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी पार्टी ने दूसरे स्थान पर रहते हुए अबतक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। जर्मनी में कल राष्ट्रीय चुनाव संपन्न हुए। अर्थव्यवस्था की स्थिति में ठहराव और प्रवासन की समस्या इस चुनाव के प्रमुख मुद्दे रहे।

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव रुझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री ट्रम्प ने कहा कि अमरीका की तरह ही जर्मनी के लोग भी कई वर्षों से चले आ रहे बिना किसी समझदारी वाले एजेंडे से थक चुके हैं, खासकर ऊर्जा और आव्रजन के मामले में।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने फ्रेडरिक मर्ज़ को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी है। उन्होंने फ्रांस-जर्मनी संबंधों को मजबूत करने और एकीकृत यूरोप की दिशा में मिलकर काम करने की बात कही।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केयर स्टारमर ने भी श्री मर्ज़ को बधाई देते हुए कहा कि वे दोनों देशों के विकास के लिए नई सरकार के साथ मिल कर काम करने के लिए उत्सुक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *