ग्रामीण-क्षेत्र की सहायता से रखी जा सकती है सतत-विकास की नींवः जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि सतत विकास अब केवल विकल्प नहीं, बल्कि यही एकमात्र रास्ता है। श्री धनखड़ नई दिल्ली में कल 21वें अफ्रीकी-एशियाई ग्रामीण विकास संगठन सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सहायता से सतत विकास की नींव रखी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि ग्लोबल साउथ को वैश्विक मंच पर लाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच थी। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यांत्रिक मेधा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मशीन लर्निंग और ब्लॉकचेन जैसी प्रमुख प्रौद्योगिकियों के उभरने से कठिन चुनौतियां जरूर आ रही हैं लेकिन आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर भी मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *