अगरतला, 13 फरवरी: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रोफेसर (डॉ.) माणिक साहा ने आज गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने मां गंगा से प्रदेश के सभी लोगों की खुशहाली एवं अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज महाकुंभ के अवसर पर मैंने प्रयागराज पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।’’ उन्होंने मां गंगा से राज्य के सभी लोगों की खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।
आज प्रयागराज पहुंचने पर हवाई अड्डे पर बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं और पार्टी नेता एवं सांसद विनोद सोनकर ने उनका स्वागत किया।