बर्ड फ्लू रोग के फैलने के बारे में अमरीका के साथ बातचीत मुश्किल हुई: विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा है कि बर्ड फ्लू रोग के फैलने के बारे में अमरीका के साथ बातचीत मुश्किल हो गई है, क्‍योंकि वह संयुक्‍त राष्‍ट्र स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी से अलग हो गया है। संगठन के प्रवक्‍ता क्रिश्चियन लिंडमियर ने जिनेवा में इस मुद्दे पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। 

अमरीका में एच-फाइव एन. आई. बर्ड फ्लू के फैलने के कारण लगभग 70 अमरीकी कृषि कार्मिक प्रभावित हुए। अमरीकी रोग नियंत्रण केन्‍द्र ने बताया है कि लोगों के बीच स्‍पर्श से इस रोग के फैलने का कोई सुबूत नहीं है। हालांकि उसने यह भी कहा है कि जो लोग मुर्गी पालन, मवेशी पालन जैसे व्‍यवसाय में लगे हैं, उनमें बर्ड फ्लू रोग के फैलने की सम्‍भावना है। 

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन से अमेरिका के हटने के प्रभाव को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। नेवादा डेयरी मवेशियों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद व्यापक प्रकोप की आशंका बढ़ गई है।