ऑस्ट्रेलिया सरकार ने पश्चिमी मेलबर्न में झाड़ियों में आग लगने के कारण लोगों से सुरक्षित स्‍थान पर चले जाने को कहा

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने पश्चिमी मेलबर्न में झाड़ियों में आग लगने के कारण लोगों से सुरक्षित स्‍थान पर चले जाने को कहा है। आस्‍ट्रेलिया की विक्टोरिया राज्‍य की आपातकालीन सेवा ने चेतावनी जारी कर बताया है कि यह आग कल रात से ही राष्ट्रीय उद्यान के पश्चिमी किनारे पर कई दिशाओं में फैल गई। सोमवार को बिजली गिरने से यह आग लगी थी।