लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला को अपनी रिपोर्ट प्रस्‍तुत करेगी वक्‍फ (संशोधन) विधेयक-2024 से संबंधित संयुक्‍त संसदीय समिति

वक्‍फ (संशोधन) विधेयक-2024 से संबंधित संयुक्‍त संसदीय समिति आज लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला को अपनी रिपोर्ट प्रस्‍तुत करेगी। कल नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत करते हुए समिति के सभापति जगदम्बिका पाल ने यह जानकारी दी। समिति ने कल इस विधेयक का मसौदा रिपोर्ट  स्‍वीकार किया। श्री जगदम्बिका पाल ने कहा कि समिति ने विधेयक से संबंधित 14 खण्‍डों के संशोधन को स्‍वीकार कर लिया है। उन्‍होंने कहा कि पिछले छह महीने में इस विधेयक पर व्‍यापार विचार-विमर्श हुआ।

    वक्‍फ (संशोधन) विधेयक का उद्देश्‍य अवैध वक्‍फ सम्‍पत्तियों पर दावा करने में महत्‍वपूर्ण सुधार करना है। इनमें अभिलेखों का डिजिटिकरण, अभिलेखों की ऑडिट, पारदर्शिता और कानूनी तंत्र स्‍थापित करना शामिल हैं। इस विधेयक का उद्देश्‍य देश की वक्‍फ सम्‍पत्यिों के प्रबंधन और विनियमन में सुधार लाना भी है।

    इस बीच, समिति के विपक्षी सदस्‍यों ने रिपोर्ट स्‍वीकार किए जाने पर प्रश्‍न उठाया है। डी.एम.के. सांसद ए. राजा ने कहा है कि इस रिपोर्ट को जल्‍दबाजी में स्‍वीकार किया गया। कांग्रेस के सांसद नसीर हुसैन ने कहा है कि उनकी कईं आपत्तियों और सुझावों को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया।

तृणमूल कांग्रेस के कल्‍याण बनर्जी, शिवसेना यू.बी.टी. के अरविंद सामंत और अन्‍य विपक्षी सांसदों ने कहा है कि उन्‍होंने इस रिपोर्ट को लेकर अपनी असहमति टिप्‍पणी दे दी है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *