इस्राइल ने संयुक्‍त राष्ट्र फलीस्‍तीनी राहत एजेंसी के साथ पूरी तरह संबंध तोड़ने की घोषणा की

इस्राइल ने संयुक्‍त राष्ट्र फलीस्‍तीनी राहत एजेंसी के साथ पूरी तरह संबंध तोड़ लेने की घोषणा की है। इस्राइल ने अपने क्षेत्र में संगठन की गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी है। यह प्रतिबंध कल से प्रभावी होगा। संयुक्‍त राष्‍ट्र राहत एजेंसी फलीस्‍तीनी क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल और शिक्षा उपलब्‍ध कराने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस संगठन का दावा है कि मौजूदा युद्ध शुरू होने के बाद से इसने गज़ा पट्टी के लिए कुल खाद्य सामग्री में से 60 प्रतिशत की आपूर्ति की है। इस्राइल एजेंसी पर सुरक्षा प्रबंधों के उल्‍लंघन का आरोप लगाता रहा है। उसका कहना है कि इस एजेंसी ने 7 अक्‍तूबर 2023 को इस्राइल पर हमास के हमले में भी भूमिका निभाई थी। इस हमले में एक हजार से अधिक इस्राइली मारे गए थे और 250 को बंधक बना लिया गया था।